मोतिहारी में पानी-पानी हुआ वैक्सीनेशन केन्द्र, घुटने भर पानी में टीका लेने आने को मजबूर हैं लोग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रात भर हुई मूसलाधार बारिश ने एक ओर जहां पूरे शहर को टापू में तब्दील कर दिया है वहीं जिला के मुख्य कोरोना टीकाकरण केंद्र भी इस बरसात मे पानी-पानी हो गया है । तस्वीरें मोतिहारी के बीचोबीच स्थित जिले के सबसे प्रतिष्ठित जिला स्कूल की है जहां पर जिला प्रसाशन ने सबसे बड़ा टीकाकरण केंद्र का निर्माण किया है। बिगत के महीनों से यहां कोरोना का टीका लोगों को लगाया जाता है लेकिन नगर निगम की कर्तव्यहीनता व यहां के अधिकारियों की शिथिलता के कारण पूरा कैम्पस पानी मे डूब गया है

तस्वीरें देखिये कैसे इस टीकाकरण केंद्र पर लोग घुटने भर पानी में चलकर टीका लेने आने को मजबूर हैं। चाहे वो महिला हो या पुरुष सभी को इस बजबजाती पानी मे आने की बिवसता है । एक ओर जहां इस बिद्यालय में नौनिहालों को शिक्षा दी जाती है व आज कल विभिन्न परीक्षाओं के फॉर्म भरने का समय है। वही पंचायत चुनाव के लेकर जिला प्रसाशन द्वारा यहां इवीएम भी रखा गया है। बारिश का पानी जमा होने से टेबल, बेंच पानी में खराब हो रहा है वैसे में इस टापू नुमा विद्यालय में विधार्थियों को भी आने की मजबूरी है ।

 

 

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे पूरा कैम्पस टापू में तब्दील हो चुका है , स्कूल के बेंच डेस्क सहित टीकाकरण केंद्र के पंडाल सभी पानी से लबालब है ,यहां के मुख्य द्वार से लेकर बिधायल के अंदर तक पानी का साम्राज्य कायम है लेकिन अबतक किसी भी अधिकारी या पदाधिकारी ने इसकी सुधि नहीं ली है ।आलम ये है की यहां काम कर रहे शिक्षक से लेकर टिकाकर्मी सभी के सभी परेशान हैं और इनके कोई सुनने वाला तक नहीं है।

Share This Article