बेगूसराय में महिला सिपाही का घूस लेते हुए वीडियो वायरल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर है बिहार के बेगूसराय से है। यहां एक बार फिर ट्रैफिक पुलिस महिला सिपाही का करतूत सामने आई है। जहां खुलेआम रिश्वत लेते हुई सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है। जी हां सुशासन बाबू की ट्रैफिक पुलिस महिला सिपाही ललिता कुमारी जहां गाड़ी छोड़ने के एवज में रुपया लेते हुए नजर आ रही हैं।

ये विडियो ट्रैफिक चौक के पास की हैं जहां अन्य साथियों के साथ ट्रैफिक महिला सिपाही ललिता कुमारी रिश्वत लेते खुलेआम कैमरे में कैद हो गई। महिला सिपाही ललिता कुमारी एक युवक को कानून तोड़ने के इल्जाम में गाड़ी सहित पकड़ लेती है। उतना ही नहीं उस युवक का मोबाइल भी महिला सिपाही ललिता कुमारी और उसके साथियों के द्वारा लें लिया जाता है। फिर शुरू होती है गाड़ी और मोबाइल छोड़ने के लिए सौदा।

विडियो में साफ साफ सुन भी सकते हैं कि कैसे तरह सौदेबाजी की जा रही है। वहीं युवक को ये भी बताया जाता है कि जो बांकी राशि बच गया उसे ईमानदारी से देने की बातें बता रहें हैं। हो भी क्यों नहीं उस युवक ने बिना प्रदूषण और हेलमेट का ट्रैवल कर रहा था। इतना बड़ा गुनाह और बिना रिश्वत का छूटना कभी हो सकता है। वहीं विडियो में साफ दिख रहा है कि पचास रूपए तक उस युवक से ले लेना चाहती है महिला सिपाही ललिता कुमारी और उसके साथी पुलिसकर्मी। ऐसा एक के साथ नहीं हुआ किसी से हजार, तो किसी से पांच सौ, यहां तक कि पचास रूपए भी लेनें से गुरेज नहीं करते हैं ये रिश्वतखोर महिला सिपाही।

वहीं डीएसपी हेड क्वार्टर निशीत प्रिया ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत एक महिला सिपाही का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो रहा है उस वीडियो को जांच की जा रही है जांच करने के बाद अगर सत्य पाए जाने पर उस महिला सिपाही पर कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article