NEWSPR डेस्क। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भीषण बस हादसे में बिहार के 18 मजदूरों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि इनमें अधिकतर मजदूर सीतामढ़ी जिले के हैं. वहीं घटना की जानकारी के बाद मृतकों के गांव में कोहराम मचा हुआ है. इस हादसे पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और बिहार के सीएम ने दुख जताया है.
जानकारी के अनुसार हरियाणा और पंजाब से मजदूरों को लेकर डबल डेकर की बस बिहार आ रही थी. इसी दौरान बाराबंकी में एक ट्रक से भीषण टक्कर हो गई, जिसमें 18 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं करीब 20 मजदूर घायल हो गए, जिनका इलाज कराया जा रहा है.
सीएम नीतीश ने जताया दुख- बाराबंकी बस हादसा पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया है. नीतीश ने लिखा, ‘बाराबंकी में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है. मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. इस घटना में बिहार के 12 मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख सहायता तथा घायलों के समुचित इलाज एवं उन्हें बिहार लाने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया है.’