NEWSPR डेस्क। मुख्यमंत्री के पैतृक प्रखंड हरनौत में पिछले कुछ दिनों से लगातार अपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में पिछले 2 दिनों से पूरा हरनौत बाजार को दुकानदारों ने स्वतःबंद कर दिया है। यह मामला अब धीरे-धीरे राजनीतिक तूल भी पकड़ता जा रहा है। अब इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल भाकपा माले समेत कई पार्टियों का समर्थन भी मिलने लगा है। गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व हथियार के बल पर दो दवा व्यवसायियों से अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। विरोध करने पर दो दुकांनदारो कर साथ मारपीट भी की थी। इसके विरोध में स्थानीय दुकानदारों ने घटना के दिन भी हरनौत बाजार को जाम कर दिया था। हालांकि उस दिन हरनौत थानाध्यक्ष सदर डीएसपी के द्वारा आश्वासन दिया गया था की घटना का जल्दी ही उद्भेदन कर लिया जाएगा। हालांकि घटना के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से देखते हुए अपने स्तर से छापेमारी और छानबीन कर रही है।
सदर डीएसपी डॉ सिबली नोमानी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही मामले की गुत्थी को सुलझाने की बात कही है। वही एक ओर दुकानदार संघ के बैनर तले 48 घंटों से छोटे बड़े सभी प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया है । दुकानदार भाइयों ने बताया कि जब तक घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक खुद मामले की छानबीन करने और हम सभी दुकानदार भाइयों को आश्वासन देने नहीं आते हैं। तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। शुक्रवार के दिन सभी दुकानदार भाइयों ने बैनर तख्ती लेकर हरनौत बाजार में मौन जुलूस निकाला।जिसमे स्थानीय दुकानदार भी और पार्टी के नेताओ ने शिरकत की।