NEWSPR डेस्क। प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वैलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा के आज सीबीएसई कक्षा बारहवीं का रिजल्ट घोषित हुआ और जिसने लाखों बच्चों के भविष्य को अंधकार में डाल दिया है। जहां बच्चों ने कोरोना महामारी के दौर में मानसिक तनाव के बीच में रहकर पिछले 2 सालों से दिन रात कड़ी मेहनत करके पढ़ाई किया उन बच्चों को 90% से ऊपर मार्क्स आना चाहिए था वैसे बच्चों को एवरेज मार्कस देकर उन बच्चों के साथ सरासर धोखा हुआ है। साथ ही उनके भविष्य को खत्म करने की साजिश सीबीएसई ने की है। एसोसिएशन इसको गंभीरता से लेता है और प्रधानमंत्री एवं देश के शिक्षा मंत्री को अविलंब इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और रिजल्ट को दुरुस्त करना चाहिए क्योंकि बच्चे, स्कूल एवं अभिभावक सारे लोग इस रिजल्ट से खुश नहीं है और यह पूरे देश के बच्चों के साथ एवं अभिभावकों के साथ खिलवाड़ किया गया और ऐसे सीबीएसई के पदाधिकारियों पर कारवाईा कि जाए यदि किसी बच्चे के साथ कोई दुर्घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी सीबीएसई के पदाधिकारियों की ही होगी।