NEWSPR डेस्क। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण हावड़ा एरिया में जलजमाव के फलस्वरूप संरक्षा के मद्देनजर 31.07.2021 को अपने गंतव्य से प्रस्थान कर पूर्व मध्य रेल से गुजरने अथवा खुलने/पहुंचने वाली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार बदलाव किया गया है।
परिचालन रद्द की गई ट्रेनें:
1. 31.07.2021 को हावड़ा से खुलने वाली 02339 हावड़ा-धनबाद स्पेशल ।
2. 01.08.2021 को धनबाद से खुलने वाली 02340 धनबाद-हावड़ा स्पेशल ।
3. 31.07.2021 को धनबाद से खुलने वाली 03388 धनबाद-हावड़ा स्पेशल ।
4. 31.07.2021 को राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलने वाली 02352 राजेंद्रनगर टर्मिनल-हावड़ा स्पेशल ।
5. 31.07.2021 को रक्सौल से खुलने वाली 03044 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल ।
6. 31.07.2021 को हावड़ा से खुलने वाली 02351 हावड़ा-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल।
7. 31.07.2021 को हावड़ा से खुलने वाली 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल ।
8. 31.07.2021 को इंदौर से खुलने वाली 02911 इंदौर-हावड़ा स्पेशल ।
9. 31.07.2021 को गांधीधाम से खुलने वाली 02937 गांधीधाम-हावड़ा स्पेशल ।
10. 31.07.2021 को रांची से खुलने वाली 02020 रांची-हावड़ा स्पेशल ।
11. 31.07.2021 को लालकुंआं से खुलने वाली 02354 लालकुंआं-हावड़ा स्पेशल ।
12. 31.07.2021 को नई दिल्ली से खुलने वाली 02268 नई दिल्लीं-हावड़ा स्पेशल ।
13. 31.07.2021 को देहरादून से खुलने वाली 02328 देहरादून-हावड़ा स्पेशल ।
14. 31.07.2021 को प्रयागराज रामबाग से खुलने वाली 02334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा स्पेशल ।
15. 31.07.2021 को काठगोदाम से खुलने वाली 03020 काठगोदाम-हावड़ा स्पेशल ।
16. 31.07.2021 को हावड़ा से खुलने वाली 03019 हावड़ा-काठगोदाम स्पेशल ।
17. 31.07.2021 को बीकानेर से खुलने वाली 02388 बीकानेर-हावड़ा स्पेशल ।
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें :
1. 31.07.2021 को सहरसा से खुलने वाली 03164 सहरसा-सियालदह स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया गुमानी-रामपुर हाट के रास्ते चलायी जाएगी ।
2. 31.07.2021 को सियालदह से खुलने वाली 03163 सियालदह-सहरसा स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया गुमानी-रामपुर हाट के रास्ते चलायी जाएगी ।