NEWSPR डेस्क : नीतीश कुमार ने अपने पुराने साथी ललन सिंह पर भरोसा जताया है। सांसद ललन सिंह जेडीयू के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये गये हैं। इस पर जेडीयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता संजीव श्रीवास्तव ने खुशी जाहिर की है और उन्हें बधाई दी है। संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि ललन सिंह जेडीयू के पुराने नेता हैं। पार्टी की कमान उनके हाथों में जाने के बाद संगठन को मजबूती मिलेगी।
आपको बता दे 27 दिसम्बर 2020 को नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद इस पद को संभालने वाले केन्द्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने नई दिल्ली पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में शनिवार शाम हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में खुद ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा। नीतीश कुमार, बशिष्ठ नारायण सिंह, उपेन्द्र कुशवाहा, केसी त्यागी समेत सभी वरिष्ठ नेताओं ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया तथा जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी।
जेडीयू के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह नीतीश कुमार के पुराने साथी है। जदयू के प्रमुख नेता होने के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भरोसेमंद हैं । वो समता पार्टी के जमाने से उनके साथ हैं। जदयू में स्थापना काल से वे जुड़े रहे तथा लम्बा सांगठनिक अनुभव उनके साथ है। संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे नेता के पास पार्टी की कमान गई है जो पार्टी के स्थापना काल से जुड़े हैं। उनके इस अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा। इससे उनके नेतृत्व में जेडीयू और बेहतर करेगा।