अजय सिंह, सुपौल
सुपौल: समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अशोक महेश्वरी ने सोमवार को समस्तीपुर मंडल के सुपौल-सरायगढ़-राघोपुर रेल खण्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने समस्तीपुर-सहरसा-सुपौल रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। तदुपरान्त सुपौल-सरायगढ़-राघोपुर रेल खण्ड का मोटर ट्राली द्वारा निरीक्षण किया। विदित हो कि सुपौल-राघोपुर रेल खण्ड पर आमान परिवर्तन का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। इस खण्ड के सरायगढ़, राघोपुर, आसनपुर कुपहा आदि स्टेशनों पर यात्री सुविधा, प्लेटफार्म निमार्ण, स्टेशन भवन आदि से संबंधित चल रहे कार्यों का गहन निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को सुझाव भी दिए गये।
निरीक्षण के दौरान सीनियर डीईएन(कोराडिनेशन) आरएन झा, सीनियर डीसीएम सरस्वती चन्द्र, सीनियर डीओएम रूपेश कुमार, सीनियर डीएमई(कैरेज एण्ड वैगन) रवीश रंजन, आरपीएफ कमाडेंट अंशुमान त्रिपाठी, सीनियर डीएसटीई राहुल देव तथा सीनियर डीईई सामान्य कुमार नवीन प्रकाश भी साथ थे। ज्ञात हो कि लॉकडाउन के कारण अभी रेल सेवा स्थगित कर दी गयी है, लेकिन लॉकडाउन से पहले सहरसा से सुपौल तक ट्रेन का परिचालन हो रहा था। अब सुपौल से राघोपुर तक आमान परिवर्तन का कार्य पुरा कर लिया गया है जिससे निकट भविष्य में सहरसा से राघोपुर तक ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। वहीं राघोपुर से फारबिसगंज तक ट्रेन का परिचालन अगले वितीय वर्ष तक पुरा कर लिया जायेगा। मालूम हो कि वर्ष 2008 में आयें कुसहा त्रासदी के कारण रेल पटरी ध्वस्त हो जाने से सहरसा फारबिसगंज तक रेल परिचालन अब तक बंद है।