भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमिफाइनल में बनाई जगह, जेडीयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने दी बधाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। टोक्यो ओलंपिक के 11वें भारत की महिला हॉकी टीम ने इतिहास रचा दिया है. रानी रामपाल की इस टीम ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल ने जगह बनाई है। इस जीत के लिये जेडीयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता संजीव श्रीवास्तव ने महिला हॉकी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि ये हमारे देश की बेटियां है, जिन्होंने देश का सर उंचा किया है। संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि आशा है महिला टीम अगले मैच में भी इसी तरह का प्रदर्शन करेगी और हॉकी में मेडल लाकर देश के सालों के इंतजार को खत्म करेगी।

भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए ओलंपिक में पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को 1-0 से हराया है। अब भारतीय टीम सेमीफाइनल में अर्जेंटीना का सामना करेगी। गुरजीत गौर द्वारा किए गए एक गोल के दम पर भारत ने ये जीत हासिल की है। इस ऐतिहासिक जीत का जश्न पूरा भारत मना रहा है। पूरे देश से हॉकी टिम को बधाईयां मिल रही है।

Share This Article