NEWSPR डेस्क। नगर परिषद के वार्ड पार्षद संजीत सिंह ने डेहरी से राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह पर अवैध संपत्ति अर्जित करने और सरकारी भूमि अपने नाम पर कराने का आरोप लगाया है। उनके आवेदन पर जांच के लिए डीएम धर्मेंद्र कुमार ने दो सदस्यीय टीम गठित की है।
नगर परिषद के वार्ड पार्षद संजीत सिंह ने डेहरी से राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह पर अवैध संपत्ति अर्जित करने और सरकारी भूमि अपने नाम पर कराने का आरोप लगाया है उनके आवेदन पर आरोप की जांच के लिए डीएम धर्मेंद्र कुमार ने दो सदस्यीय टीम गठित की है संजीत सिंह ने विधायक पर कई आरोप लगा मुख्यमंत्री समेत डीएम व आर्थिक अपराध ईकाई को आवेदन दिया है ।
उनका आरोप है कि डेहरी विधायक ने बड़े पैमाने पर अवैध संपत्ति अर्जित की है इसके अलावा आवेदक ने विधायक पर सरकारी भूमि अपने व परिवार के नाम कराने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा है कि डेहरी विधायक ने डेहरी अंचल के मौजा कटार में एक एकड़ से ज्यादा बिहार सरकार की जमीन गैरकानूनी तरीके से अपने नाम कर ली है बिहार सरकार की भूमि की बंदोबस्ती भी की गई हो तो उसका विक्रय या किसी व्यक्ति को हस्तांतरित नहीं की जा सकती है।
वार्ड पार्षद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी पत्र लिख कर CBI से जांच कराने की मांग की है ।