चासः नगर निगम में आज सफाई कर्मियों ने निगम के मुख्य दरवाजे के सामने बैठकर जमकर जमकर हंगामा किया। इस हंगामे के बीच मौके पर पहुंचे चास के एसडीओ शशि प्रकाश सिंह के सामने भी सफाई कर्मी उग्र होकर नारेबाजी करते हुए उन्हें कार्यालय जाने से रोक दिया ।सफाई कर्मियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच यह ड्रामा लगभग सात घंटे तक चला उसके बाद सरकारी काम मे बाधा पहुँचाने के आरोप में चास पुलिस की हिरासत में रहे तीन सफाई कर्मियों को छोड़ने और उनकी मांगों को मानने के बाद सफाई कर्मियों आंदोलन को वापस लिया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक सफाई कर्मी चास नगर निगम में रह कर सफाई का काम करना चाहते है। लेकिन निगम ने कचड़ा उठाव का काम निजी एजेंसी को दे दिया है। जबकि सफाई कर्मी निजी एजेंसी के साथ काम नही करना चाहते है। वहीं निगम के अपर नगर आयुक्त 119 सफाई कर्मियों को निजी एजेंसी में ट्रांसफर करने की बात कह रहे थे। इसी बात को लेकर कई दिनों से सफाई कर्मी सफाई काम ठप्प कर आंदोलन कर रहे हैं। इसी दौरान चास नगर निगम के सिटी मैनेजर ने सफाई कर्मियों के नेताओं पर चास थाने में सरकारी काम मे बाधा डालने का मामला भी दर्ज करा दिया था।
तीन लोगों की गिरफ्तारी से बिगड़ा मामला
आज जब तीन लीगों को चास पुलिस ने हिरासत में लिया तो ये लोग उग्र हो गए हंगामा करने लगे। इसके बाद चास एसडीओ के साथ वार्ता हुई और 298 सफाई कर्मियों को वेतन चास नगर निगम से मिलने और हिरासत में लिए गए लोगों को छोड़ने सहित अन्य मुद्दों पर सहमति बनने के बाद आंदोलन खत्म हुआ।