पैसे ठगने से लिए मोबाइल ऐप से लड़की की आवाज निकालकर नौकरी देने का देता था झांसा, कई लोगों को बना चुका था अपना शिकार, जानें कौन है वो शातिर

Sanjeev Shrivastava

बोकारोः मोबाइल ऐप से लड़की की आवाज निकालकर लोगों को नौकरी देने का झांसा देकर पैसों की ठगी करनेवाले एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ठग का नाम नागमणी बताया गया है। गिरफ्तारी आरोपी बिहार के मुंगेर के रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल वो बोकारो के सेक्टर फोर में रहकर अपना धंधा चलाता था

इस तरह के करता था ठगी

सिटी डीएसपी ज्ञानरंजन ने बताया कि गिरफ्तारी आरोपी बिहार के मुंगेर के रहने वाला बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि वह जमशेदपुर में कुछ दिन रह कर कार्य करता रहा है और अभी हाल में बोकारो को अपना ठीकाना बनाया था। आरोपी नागमणी लोगों को एप के माध्यम से अपना शिकार बनाता था। आरोपी एप के माध्यम से अपनी आवाज को लड़की का आवाज बनाकर ग्राहकों को नौकरी दिलाने के नाम पर जाल में फंसाता था और जब लोग उसके जाल में फंसते थे तो उसे बोकारो बुलाकर उसको अपना शिकार बनाता था। आरोपी इतना शातिर था की जब लोग उसके पास आते थे तो मेडिकल बनाने के नाम पर व किसी भी चिकित्सक के यहां ले जाकर उसको लाइन में खड़ा कर उससे रकम भी ऐंठता था। साथ में उसका मोबाइल बात करने के बहाने उसे लेकर भाग जाता था। जो ठगी के शिकार होते थे वे उसको खोजने का प्रयास करते लेकिन विफल हो जाते थे।

शिकायत मिलने पर हुआ खुलासा

 डीएसपी की मानें तो बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले उमेश राउत ने सेक्टर फोर थाना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था,जिसमें कहा गया था की आरोपी ने रंजन शर्मा और ममता शर्मा को नौकरी दिलाने के नाम पर 25 हजार रुपए ठग लिए थे. साथ ही उनका मोबाइल भी लेकर भाग गया था। एसपी को मामले की जानकारी मिलते ही सेक्टर फोर थाना के नेतृत्व में एक टीम ने जब जांच शुरु की तो आरोपी सोक्टर नौ से पकड़ा गया और फिर उसके पूछताछ से यह पता चला की वह कईयो को ऐसे ही शिकार में फंसा कर अपना कारम करता रहा है। अभी यह बात सामने आ रहा है की आरोपी स्वंय ही अकेले इस तरह की घटना को अंजाम दे रहा था।

TAGGED:
Share This Article