नालंदा में सफाई कर्मी की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने आगजनी कर किया सड़क जाम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा में इनदिनों अपराधी बेकाबू हो गये हैं। हरनौत बाजार में दवा दुकान में घुसकर अपराधियों ने लूट की थी, जिसके विरोध में कई दिनों तक हरनौत बाजार बंद रहा। ये मामला अभी थमा भी नहीं कि अपराधियों ने एक और बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। इस बार घटना लहेरी थाना इलाके के रामचंद्रपुर बाजार समिति के समीप की है। यहां अपराधियों ने नगर निगम के सफाई कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी है।

हत्या के विरोध में आक्रोशित परिजनों ने जमकर बवाल मचाया। शव को सड़क पर रखकर लोगों ने प्रदर्शन किया और न्याय की गुहार लगाई। मुआवजे की मांग को लेकर सोहसराय में आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया। जिससे इस मार्ग का यातायात कई घंटों बाधित रहा। सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी और सोहसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। मगर आक्रोशित जाम हटाने को तैयार नहीं हुए।

सड़क जाम कर रहे लोगों ने मृतक के परिजनों को 10 लाख मुआवजा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और हत्यारे को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। दरअसल मंगलवार की शाम लहेरी थाना इलाके के रामचंद्रपुर बाजार समिति के समीप सूअर चोरी के आरोप में सोह सराय निवासी कुंदन डोम की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।

Share This Article