NEWSPR डेस्क। इन दिनों नालंदा जिला एक बार फिर से रक्त रंजित के तरफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। तभी तो महज 72 घंटे के अंदर तीन गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा मामला लहेरी थाना क्षेत्र इलाके के कमरुद्दीनगंज मोहल्ले की है, जहां बैटरी दुकान में काम कर रहे मजदूर मोहम्मद इनामुद्दीन की गोली मारकर अज्ञात बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया। हालांकि यह गोलीबारी क्यों और इस गोलीबारी में मोहम्मद के नाम की हत्या क्यों की गई। इसके बारे में अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
वहीं बैटरी दुकान के संचालक ने बताया कि मोहम्मद इनामुद्दीन उनके दुकान में काम करता था और वह बैटरी निकालने को लेकर दुकान के पीछे गोदाम में गया था। इसी दौरान पूर्व से घात लगाए हथियार से लैस हमलावरों ने मोहम्मद इनामुद्दीन को देखते ही उसके सीने में 3 गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अभी लहेरी थाना क्षेत्र इलाके के रामचंद्रपुर में कुंदन डोम की हत्या की महज कुछ घंटे हुए थे कि अपराधियों ने एक और गोलीबारी की घटना अंजाम देकर पुलिस को पुलिस को खुली चुनौती देने का काम किया है।
वहीं इस घटना के संबंध में बिहार शरीफ सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि घटना की जानकारी की तहकीकात की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। फिलहाल घटना के बारे में कोई भी जानकारी या कारण उन्हें नहीं प्राप्त हुआ है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और वहां पास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।