NEWSPR डेस्क। कटिहार में मेयर शिवराज हत्याकांड के बाद बिहार की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। वहीं डिप्टी सीएम के गृह जिला होने के चलते विपक्ष लगातार हमलावर है। जहां राज्यसभा सांसद डा. अहमद अशफाक करीम ने निवर्तमान मेयर शिवराज पासवान की हत्या पर गहरा दुख जताते इुए कहा कि बिहार में महा जंगल राज है। अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्यसभा सांसद ने मृतक के आवास पर पहुंचकर शोक संतप्त स्वजनों से भेंटकर सांत्वना दी। उन्होंने शिवराज पासवान की माता, पत्नी, भाई सहित परिवार के अन्य सदस्यों को ढ़ांढस बंधाते हुए घटना की जानकारी ली।
राज्यसभा सांसद डा. अहमद अशफाक करीम ने कहा कि आपराधिक घटना पर नकेल कसने में राज्य सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है। सरकार चाहे तो अपराध की घटना पर लगाम लगाई जा सकती है। इच्छाशक्ति के अभाव के कारण लगातार इस तरह की घटना हो रही है। उन्होंने कहा कि निवर्तमान मेयर की हत्या अत्यंत दुखद है। डिप्टी सीएम का गृह जिला होने के बावजूद आपराधिक घटना चिंता की बात है। अन्य जिलों की हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने पीडि़त परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि दुख की घड़ी में राजद परिवार उनके साथ है। उन्होंने हत्याकांड में शामिल दोषियों को चिन्हित करते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की।