हरित क्रांति के जनक बाबू जगजीन राम की 34 वीं पुण्यतिथि मनाई गई

Sanjeev Shrivastava

फुलवारी शरीफः  हरित क्रांति के जनक बाबू जगजीवन राम जी 34 वीं महापरिनिर्वाण दिवस फुलवारी शरीफ में अखिल भारतीय रविदास नव निर्माण मंच के कार्यालय राष्ट्रीय गंज में में मनाया गया।  जहां बाबू जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देकर उनके विचारो को आत्मसात करने की अपील की गयी।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह अंबेडकर रत्न मंडल संघ के संयोजक एवं राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता अशोक कुमार ने कहा बाबूजी ने सदैव निडरतापूर्वक अन्याय का सामना किया एवं साहस, ईमानदारी, ज्ञान व अपने अमूल्य अनुभव से सदैव देश की भलाई की। उनके राजनीतिक कूटनीति और कार्यकुशलता से प्रभाभित होकर इंदिरा गांधी जी ने उन्हें बाबू की उपाधि कर सम्मान दिया। आज देश में बाबू जगजीवन राम जी की बताए मार्ग पर चलकर देश में खुशहाली लाई जा सकती है। श्रद्धांजलि सभा में राकेश कुमार, अशोक कुमार, मनोज कुमार,ज्यती राज, सुशांत कुमार, सत्य नारायण मोची ने संबोधित किया।

Share This Article