जातिगत जनगणना की मांग को लेकर पटना में RJD का प्रदर्शन, पुलिस ने रोका तो नेता बैठे धरने पर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जातीय जनगणना और मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू कराने की मांग को लेकर आज RJD ने राज्यव्यापी प्रदर्शन किया. सभी जिला मुख्यालयों पर RJD ने धरना प्रदर्शन किया। पटना में तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी में सड़क पर उतरे RJD नेताओं को पुलिस ने रोका तो वो सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेता सड़क पर बैठकर युवा कार्यकर्ताओं को जातीय जनगणना और मंडल कमीशन की सिफारिशों की जरूरत समझाते दिखे।
अब्दुल बारी सिद्दीकी, वृषण पटेल और उदय नारायण चौधरी जैसे नेता सड़क पर बैठकर युवा कार्यकर्ताओं को राजनीति के गुर सिखाते दिखे। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि ऐसे खड़े होकर प्रदर्शन नहीं होता, नेता बनने के लिए तपती जमीन पर भी बैठना पड़ता है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ RJD नेता उदय नारायण चौधरी ने कहा कि ये सरकार जनविरोधी और लोकतंत्र विरोधी है. प्रधानमंत्री से पूछा जाना चाहिए कि मंत्री बनाने के बाद संसद में उनका परिचय जाति बताकर क्यों किया जाता है. जिनकी जितनी भागीदारी, उतनी उनकी हिस्सेदारी होनी चाहिए, लोगों को उनका हक मिलना

जातीय जनगणना के मुद्दे पर RJD कार्यकर्ता DM ऑफिस जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें आयकर गोलंबर पर ही रोक दिया. एक प्रतिनिधि मंडल को DM के यहां जाकर ज्ञापन सौंपने की इजाजत मिली।

Share This Article