NEWSPR डेस्क। आज अगस्त क्रांति दिवस है। भारत की जमीन से अंग्रेजों को उखाड़ फेंकने के लिए गांधी जी के नेतृत्व में जो अंतिम लड़ाई लड़ी गई थी उसे ‘अगस्त क्रांति’ के नाम से जाना गया है। स्वतंत्रता सेनानियों को ‘अगस्त क्रांति’ दिवस पर जेडीयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने कोटि-कोटि नमन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मां भारती को अंग्रेजों से मुक्त कराने 9 अगस्त, 1942 को “भारत छोड़ो आंदोलन” आरंभ हुआ। अगस्त क्रांति स्वतंत्रता की अंतिम और निर्णायक आंदोलन रही। आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले उन सभी क्रांतिकारियों और शहीदों को शत शत नमन है।