जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बोले नीतीश कुमार, कौन क्या बोलता है इससे मतलब नहीं, हम अपने स्टैंड पर कायम हैं

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जनसंख्या नियंत्रण के लिये कानून की बजाय जागरूकता की जरूरत है। ये बातें एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोहराया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कौन क्या बोलता है, इससे कोई मतलब नहीं है। हमारा स्टैंड बिल्कुल साफ है। उन्होंने ये भी कहा कि बिहार में जागरुकता से प्रजनन दर में कमी आई है। आज बिहार का प्रजनन दर घटकर 4 से 3 पर जा पहुंचा है और अगले 5 साल में हम इसे दो पर ले आएंगे।

नीतीश ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण पर कानून अपनी जगह है. राज्य सरकार ने जो फैसला लेती हैं, वह अपनी जगह है. लेकिन हमारा मानना है कि इसके लिए जन जागरण सबसे महत्वपूर्ण कदम है. आपको बता दें कि जातीय जनगणना के मसले पर सीएम नीतीश ने प्रधानमंत्री मोदी को लेटर लिखा था. इस लेटर का जवाब अब तक के प्रधानमंत्री की तरफ से नहीं दिया गया. नीतीश कुमार को पीएम ने अब तक मिलने का वक्त भी नहीं दिया है।

Share This Article