NEWSPR डेस्क। बुधवार की शाम लगभग सात बजे हत्या मामले के एक आरोपित को पकड़ने गए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी अपराधियों के चंगुल में फंस गए। मिली जानकारी के मुताबिक जब थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी पुलिस बलों के साथ आरोपित की तलाश में छापेमारी करने बारा गांव पहुंचे तो गांव वालों ने पुलिस को चोर-चोर कहकर हल्ला करना शुरु कर दिया।इसके बाद थानाध्यक्ष को उनलोगों ने अपने चंगुल में ले लिया।थानाध्यक्ष के अपराधियों के चंगुल में फंस जाने की सूचना मिलने के बाद आसपास के थानों समेत जिले के कई पुलिस थानों से भारी मात्रा में पुलिस अधिकारी और जवान रजौली थाना क्षेत्र के जोगियामारण पंचायत के बारा गांव पहुंच गए।थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया गया।ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर किये गए हमले में कई लोग के घायल होने की सूचना है।किंतु रात्रि के लगभग 10:15 बजे अनुसंधान थानाध्यक्ष सह एसआई मनीष कुमार के साथ चौकीदार कृष्णनंदन प्रसाद को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज हेतु लाया गया।घायल चौकीदार का सर फटा हुआ था।ड्यूटी पर रहे डॉ सतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि चौकीदार गम्भीर रूप से घायल है।जिसका प्राथमिक इलाज किया गया।वहीं विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार थानाध्यक्ष के अलावे चौकीदार मनोज कुमार एवं अन्य दो लोग मौजूद थे।असमाजिक तत्वों ने पुलिस गाड़ी को भी तोड़फोड़ किया है।
क्या है मामला : हत्या आरोपी सत्येन्द्र यादव को गुप्त सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष छापेमारी करने गए थे।पुलिस ने हत्यारोपी को पकड़ लिया था।ग्रामीणों द्वारा पुलिस को चोर चोर हल्ला कर घेर लिया गया।घेरने के बाद हत्यारोपी को छुड़ा लिया गया।और छापेमारी करने गई टीम को बंधक बना लिया गया।
पुलिस की कार्रवाई : खबर लिखे जाने तक नावदा एसपी डीएस सावलाराम,एएसपी महेंद्र कुमार बसन्त्री, डीएसपी संजय कुमार पांडेय के अलावे जिले के लगभग सभी थानों के पुलिस गांव का घेराबंदी कर फरार हुए हत्यारोपी की तलाश में जुटी हुई है।वहीं गांव के तीन पुरुष एवं तीन महिला को पुलिस हिरासत में लेकर थाना लाया गया है।