आठवीं क्लास की छात्रा से गैंगरेप और हत्या का मामला, परिजनों ने SP ऑफिस के समक्ष किया धरना प्रदर्शन, अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा के थरथरी थाना इलाके में पिछले दिनों आठवीं क्लास की छात्रा के साथ गैंगरेप कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। मामले में परिजनों ने आरक्षी अधीक्षक समक्ष धरना प्रदर्शन किया। हत्या कांड में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने और स्पीड ट्रायल के तहत कठोर सजा देने, पिड़ित परिवार को जान-माल कि सुरक्षा की गारंटी देने की मांग की है।


आपको बता दे ये घटना 3 अगस्त की है। यहां छात्रा के गांव के ही युवक मनीष ने अपने साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। मुंह में कपड़ा ठुंसकर तेज हथियार से वारकर उसकी हत्या कर गाँव के उत्तर पानी-पैन में फेक दिया। बताया जाता है इनलोगों के द्वारा छात्रा के बहन के साथ तीन माह पहले भी अभद्र व्यवहार एवं मार-पीट किया गया था। नितीश कुमार के सुशासन के नाम पर गरीव अति पिछड़ा के बहन बेटी को इज्जत और मान सम्मान पर शोषण-दमन की जा रही है। इस गैंगरेप हत्या कांड घटना के एक सप्ताह बित जाने के बाद भी पुलिस-प्रशासन, गुण्डो अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है, जिससे गुण्डों अपराधियों का मनोवल बढ़ा हुआ है।

प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय मुखिया पर भी इस घटना में शामिल लोगों को शह देने का आरोप लगाते हुए मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाने की बात कही। स्थानीय मुखिया के इस हरकत लोगों में खासा आक्रोश भी देखा जा रहा है। इस दर्दनाक गैंगरेप हत्या काण्ड करने वाले अपराधियो को गिरफ्तार करने और स्पीड ट्रायल के तहत कठोर सजा दिलाने के लिय आरक्षी अधीक्षक नालन्दा बिहार शरीफ के समक्ष धरना प्रर्दशन किया गया।

Share This Article