NEWSPR डेस्क, भागलपुर । बाढ़ औऱ कटाव प्रभावित क्षेत्रों में सरकार की तरफ से कोई सुविधा नहीं है, बाढ़ और कटाव प्रभावित क्षेत्रों में न तो सरकार दिखाई देती है और न ही आपदाकाल मे मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंच रहा है. सरकार औऱ नक़ली नेता सिर्फ वोट मांगने आते हैं उसके बाद पांच साल के लिए गायब हो जाते हैं. सरकारों का यही काम होता है कि लोगों की मदद करे, उनकी समस्याओं को दूर करे. परंतु नक़ली नेताओं को यह फुर्सत नहीं होती है कि जिन्होंने उनको जन प्रतिनिधि बनाया उनका क्या हाल है औऱ वो किस हालात में रह रहे हैं. बाढ़ औऱ कटाव प्रभावित क्षेत्रों में सरकार कहीं नहीं दिखाई देती. यह बात प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी भागलपुर में अपने तीन दिवसीय बाढ़ – कटाव क्षेत्रों के दौरे के समापन पर कह रही थी।
विक्रमशिला विश्विद्यालय के भग्नावशेषों को देखने के बाद उन्होंने इसकी उपेक्षा पर दुख व्यक्त किया इसे यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट और नये नालंदा विश्वविद्यालय की तर्ज पर इसे विकसित विकसित करने की मांग की।
राष्ट्रीय राजमार्ग 80 की दुर्दशा पर प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने चिंता व्यक्त की. उन्होंने नीतीश कुमार को चुनौती दिया कि वे सड़क मार्ग से पटना से कहलगाँव-पीरपैंती जाकर दिखाएं। तब उन्हें बिहार के किसी कोने से राजधानी पटना पाँच घंटे में पहुँचने के दावे का पता चलेगा।
प्लुरल्स स्टूडेंट फेडरेशन के सदस्यों से मुलाकात करके सबको रोजगार देने के मुद्दे पर संघर्ष करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार बनेगी तो हर ज़िले से 100-100 लड़के-लड़की को फ़्री स्कॉलरशिप देकर विदेशी संस्थानों में पढ़ने भेजेंगी।
भागलपुर एयरपोर्ट को व्यावसायिक संचालन की मांग की. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट होने से अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी और रोज़गार पैदा होते हैं। विशेषकर सूरत-भागलपुर ट्रेन की तर्ज़ पर गुजरात-महाराष्ट्र के टेक्स्टाईल केंद्रों और भागलपुर के बीच विशेष वायुयान शुरू हो ताकि दोनों जगह के व्यापारी परस्पर व्यापार मज़बूत कर सकें।
अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष ने कहा कि बाढ़ और कटाव प्रभावित लोगों की समस्याओं को शासन-प्रशासन के समक्ष रखें. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगे कहा कि बिहार के नकली नेताओं ने बाढ़ को लूटने का एक अवसर बना लिया है. सारी बांध और सरकारी योजनाएं कागज पर ही सीमित है. प्लुरल्स पार्टी के कार्यकर्ताओं का यह दायित्व है कि जनता को उनका हक दिलाने में मदद करें।
भागलपुर के बाढ़ – कटाव के इस तीन दिवसीय दौरे में राष्ट्रीय महासचिव अनुपम सुमन, प्रेस सचिव मुकेश कुमार, प्रमंडल प्रभारी काशी कांत, जिलाध्यक्ष डॉक्टर संध्या यादव, जिला सचिव निधि भूषण, पीरपैंती से प्लुरल्स के उम्मीदवार रहे दिलीप पासवान, सुनील सौरभ औऱ गौरीशंकर विद्यार्थी, सोमनाथ चौधरी, व्योम यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।