134 दिन बाद खुले बिहार के एक लाख स्कू्ल, पहले दिन कम दिखी उपस्थिति

Patna Desk

NEWSPR DESK। बिहार के स्कूलों में फिर से रौनक लौट आई है । बिहार के एक लाख स्कूलों को आज से खोल दिया गया है । बिहार के करीब एक लाख प्राथमिक और माध्‍यमिक विद्यालयों में 134 दिनों के बाद पहली से आठवीं तक की कक्षाओं में पठन-पाठन सोमवार से शुरू कर दिया गया है । सरकार ने इन स्‍कूलों को खोलने के लिए पहले ही तारीख तय कर दी थी। सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रविवार को भी इन स्‍कूलों में बच्‍चों को झंडोत्‍तोलन समारोह में बुलाने की इजाजत दे दी थी। पहले दिन ज्‍यादातर सरकारी स्‍कूलों में उपस्थिति नहीं के बराबर दिखी , जबकि निजी स्‍कूलों में भी बेहद कम बच्‍चे ही पढ़ने आए। अभिभावकों में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर डर साफ़ देखा जा रहा है। अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे है। कई अभिभावक बच्‍चों को स्‍कूल भेजने से पहले कुछ दिनों तक वेट एंड वाच की स्थिति में रहना चाहते हैं।

Share This Article