कोरोनाः मंगलवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट, मरीजों की संख्या पहुंची 13 हजार के पास

Sanjeev Shrivastava

पटनाः बिहार में मंगलवार को कोरोना के 385 नए मरीज मिले। जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हजार 525 हो गई है। जबकि बिहार में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 98 हो गई है। बिहार स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार शाम 4 बजे तक के अपने आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 385 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

वहीं इस दौरान बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि फिलहाल बिहार में 3 हजार 88 एक्टिव मरीज हैं। इस दौरान बिहार के स्वास्थ विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 324 लोग ठीक हुए हैं और अब तक कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 9 हजार 338 है। स्वास्थ विभाग ने बताया कि बिहार में रिकवरी दर 74.55% है। वहीं अब तक बिहार में कुल 98 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इस दौरान विभाग ने बताया कि विगत 24 घंटे में बिहार में कुल 5 हजार 168 सैम्पलों की जांच हुई है। अब तक बिहार में कुल 2 लाख 69 हजार 277 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार में सबसे अधिक पटना से मरीज मिले हैं। पटना से 1 हजार 114 मरीज अब तक मिल चुके हैं। जिनमें से 12 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिनमें से 625 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 477 फिलहाल एक्टिव मरीज हैं। पटना के बाद दूसरे स्थान पर भागलपुर है जहां से अब तक 643 मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 452 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 5 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं फिलहाल 186 एक्टिव मरीज हैं।

बिहार में तीसरे नंबर पर मधुबनी है जहां से 536 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 424 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 2 मरीजों की मौत हो चुकी है वहीं 110 फिलहाल एक्टिव मरीज हैं।

Share This Article