NEWSPR डेस्क। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की आज पुण्यतिथि है। इस मौके पर जेडीयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता संजीव श्रीवास्तव ने उन्हें नमन कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक भारतीय राष्ट्रवादी थे, जिनकी देशभक्ति कई भारतीयों के दिलों में छाप छोड़ गई है। उन्हें ‘आजाद हिंद फौज’ के संस्थापक के रूप में जाना जाता है और उनका प्रसिद्ध नारा है ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’।
18 अगस्त 1945 के दिन माना जाता है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का निधन ताइहोकु हवाई एयरपोर्ट पर हवाई हादसे में हो गया। उनके प्लेन ने जैसे ही इस एयरपोर्ट से उड़ान भरी, उसके कुछ ही सेकेंड बाद वो हवा में डगमगाता हुआ नीचे आ गिरा। नेताजी इसमें बुरी तरह घायल हुए और कुछ घंटों बाद मिलिट्री अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांसें लीं। लेकिन आज भी बहुत से ऐसे लोग है, जो मानते हैं कि नेताजी का निधन इस हादसे में नहीं हुआ। बावजूद इसके आज के दिन उनका पुण्यतिथि मनाया जाता है।