बाढ़ से खगड़िया में आफत, नाव हादसा में बचे कई लोग, दूसरी जगह चौकी से गिरा 6 महीने का बच्चा, पानी में डूबने से मौत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खगड़िया में बाढ़ आफत मचा रही है। परबत्ता प्रखंड इलाके का बुरा हाल है। बाढ़ पीड़ितों के बीच समस्याओं के साथ ही साथ अब अनहोनी हलचल भी प्रारंभ हो गई है, जिसके कारण कहीं हलचल तो कहीं मातम का दृश्य बना हुआ है। यहां प्रशासन की मुस्तैदी में बढ़ोत्तरी और बाढ़ पीड़ितों को सजग सतर्क होने खास जरूरत है। परबत्ता प्रखण्ड के माधवपुर हाई स्कूल के निकट नौका हादसा हुआ है। इसमें कई लोग बाल-बाल बचे हैं। इतना ही नहीं बाढ़ पीड़ित पुरुष, महिला, के साथ ही साथ मवेशियों की भी स्थिति भयावह दिख रही है।
परबत्ता प्रखण्ड के हीं गोढ़ियासी – कज्जलवन में बाढ़ पीड़ित नदियों के बांध पर गुजारा कर रहे हैं। यहां बाढ़ पीड़ित परिवार के दो बच्चें चौकी पर से जमीन पर गिर गया, जहां पानी भरा हुआ था। लोगों ने एक बच्चे को तो बचा लिया, लेकिन एक 6 महीने के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया है।

Share This Article