NEWSPR डेस्क । काबुल पर कब्जा करने के बाद तालिबान अफगानिस्तान में अपना कहर बरसा रहे। अब तक तालिबानियों के कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। जिसमें वह तरह तरह की गतिविधियां करते नजर आए हैं। वहीं इसी बीच जलालाबाद में अफगानी झंडा लेकर तालिबानियों का विरोध कर रहे लोगों पर तालिबान ने गोलियां बरसा दी। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भाग रहे। इस गोलीबारी में एक की मौत भी हो चुकी है।
जलालाबाद में कुछ लोग अफगानी झंडा लेकर तालिबानियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और उनके खिलाफ नारे लगा रहे थे। लोगों के प्रदर्शन से नाराज तालिबानियों ने उन्हें शांत कराने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें एक की मौत हो गई। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद हर तरफ अफरा तफरा का माहौल है।
20 हजार अफगान शरणार्थियों को शरण देगा ब्रिटेन
चुनिंदा देशों को छोड़कर अमेरिका, भारत और सऊदी अरब समेत अन्य देश या तो अपने दूतावासों को बंद कर अपने लोगों को वहां से निकाल चुके हैं या निकालने का काम जारी है। वहीं, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद 24 अगस्त को अफगानिस्तान मुद्दे पर चर्चा के लिए एक विशेष सत्र आयोजित करेगी।
वहीं इस बीच ब्रिटेन ने 20 हजार अफगान शरणार्थियों को शरण देने की घोषणा की है। ब्रिटेन की गृह सचिव प्रीति पटेल ने कहा है कि ब्रिटेन 20,000 अफगान शरणार्थियों को स्वीकार करेगा। जिसमें महिलाओं और
लड़कियों को प्राथमिकता दी जाएगी।