NEWSPR डेस्क। लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने अरवल में हुए अमृत महोत्सव कार्यक्रम में अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि को नहीं बुलाए जाने की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि आजादी अमृत महोत्सव कार्यक्रम में अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि को आमंत्रित नहीं करना निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।
दरअसल आजादी के 75वें वर्ष पूरे होने पर अरवल में अमृत महोत्सव कार्यक्रम का सम्मेलन किया गया था। ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अरवल ने अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि को आमंत्रित नहीं किया। जिसे लेकर लोक जनशक्ति पार्टी जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन तलमला गए और खरी खरी सुना दी। उन्होंने कहा कि कार्यपालक अभियंता अरवल द्वारा भेदभावपूर्ण रवैया किसी भी सरकारीकर्मी के लिए सही नहीं है। भारत के आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम पूरे देश की जनता के लिए है न कि सत्ता से जुड़े कुछ लोगों का कार्यक्रम है ।
उन्होंने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव को आमजनों से जोड़कर सहभागी बनाने की अपील की है। देश के आज़ादी में सभी लोगों ने जाति धर्म से ऊपर उठकर संघर्ष किया था ,तब जाकर देश आजाद हुआ ,लेकिन कुछ पदाधिकारी आज़ादी का मतलब कुछ लोगो के लिए समझते हैं।