Bihar Politics : RJD में कलह, तेजप्रताप ने जगदानंद सिंह को दी खुली चुनौती, आकाश यादव पर कार्रवाई से मचा बवाल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। लालू प्रसाद के बड़े बेटे और हसनपुर से विधायक तेजप्रताप यादव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बीच की लड़ाई अब खुलकर सामने आ गई है। बुधवार को अरसे बाद जगदानंद सिंह पार्टी ऑफिस पहुंचे और तेजप्रताप यादव के सबसे करीबी युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव पर कार्रवाई की। उन्हे प्रदेश अध्यक्ष के पद से मुक्त कर दिया। आकाश यादव के जगह गगन कुमार को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी। आपको बता दे जगदानंद सिंह प्रदेश कार्यालय पहुंचने से पहले राबड़ी आवास गये थे। वहां उन्होंने तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी।

तेजप्रताप ने ट्वीट कर जताया आक्रोश : प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की इस कार्रवाई से तेजप्रताप यादव खासा नाराज हो गये। उन्होंने इस फैसले को आरजेडी के संविधान के खिलाफ बताया है। आकाश यादव को पदमुक्त किए जाने से भड़के तेज प्रताप ने ट्वीट कर कहा, ” प्रवासी सलाहकार से सलाह लेने में अध्यक्ष जी ये भूल गए की पार्टी संविधान से चलती है और आरजेडी का संविधान कहता है की बिना नोटिस दिए आप पार्टी के किसी पदाधिकारी को पदमुक्त नहीं कर सकते. आज जो हुआ वो आरजेडी के संविधान के खिलाफ हुआ.”

जगदानंद सिंह को दी खुली चुनौती : तेजप्रताप यादव ने अब जगदानंद सिंह पर नए सिरे से हमला बोल दिया है। जगदानंद सिंह को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर बाबू की हैसियत है. तो मुझ पर कार्रवाई करके दिखाएं। तेजप्रताप ने कहा कि जगदानंद सिंह डरपोक आदमी हैं। उन्हें मालूम है कि लालू यादव के बेटे के ऊपर कार्रवाई नहीं कर सकते। लिहाजा एक गरीब छात्र नेता को उन्होंने बलि का बकरा बना दिया। इतना ही नहीं तेज प्रताप यादव ने यहां तक कह दिया कि वह अपने पिता लालू यादव के सामने भी सच कहने से नहीं डरते। लालू यादव ने उन्हें छात्र आरजेडी की जिम्मेदारी दी थी। जगदानंद सिंह इसे छीनने वाले कौन होते हैं।

तेजस्वी यादव ने मामले से झाड़ा पल्ला : तेजप्रताप यादव के इस ट्वीट के बाद, तेजस्वी यादव ने इस पूरे प्रकरण से अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि, किसे हटाना है और किसे रखना है यह अधिकार सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष के पास होता है। बता दें कि झारखंड आरजेडी के नेताओं के साथ पटना में तेजस्वी यादव ने एक बैठक कर संजय यादव को झारखंड आरजेडी का प्रधान महासचिव बनाया है। इसके साथ ही तेजस्वी यादव अब हर महीने के तीसरे रविवार को झारखंड जाकर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।
कई बार तेजप्रताप ने जगदानंद को किया था जलील : बता दें कि, लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव के रवैये को लेकर जगदानंद सिंह काफी नाराज हैं। आरजेडी के 25वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर भी तेजप्रताप यादव ने खुले मंच से जगदानंद सिंह पर तंज कसा था। तेजप्रताप ने हाल ही में हुए छात्र आरजेडी की बैठक यहां तक कह दिया था कि जगदानंद सिंह हर जीच में सिस्टम चलाने लगते हैं। उन्होंने हिटलर शब्द का भी इस्तेमाल कर दिया था।
तेजप्रताप के बयान के बाद जगदानंद ने बनाई थी दूरी : युवा रादज की बैठक में तेजप्रताप यादव ने जगदानंद सिंह के बारे में जो कहा था, उसके बाद से जगदानंद सिंह ने राजद दफ्तर जाना बंद कर दिया था। कयास ये लगाये जा रहे थे कि तेजप्रताप की नाराजगी के चलते ही वो राजद के प्रदेश कार्यालय से दूरी बना रहे थे। यही नहीं 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तेजस्वी यादव ने आरजेडी कार्यालय में ध्वजारोहण किया था। इस मौके पर पार्टी से जुड़े कई विधायक और नेता नजर आए थे लेकिन प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह नहीं पहुंचे थे।

Share This Article