NEWSPR डेस्क । हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के दिग्धी गांव में साल 2017 में कुछ लोगों ने मिलकर एक वकील की पीट पीट कर हत्या कर दी थी। मामले को लेकर काफी लंबे समय से पुलिस की तफ्तीश चल रही थी। वहीं मामले में आज एक नया मोड़ आया है। वकील राजीव कुमार शर्मा की हत्या में पुलिस ने एक दंपती को गिरफ्तार
किया है। हालांकि पुलिस ने अभी इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।
बता दें कि राजीव कुमार शर्मा हाजीपुर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी के रहने वाले थे। वह पेशे से वकील थे। साल 2017 में उन्होंने दिग्घी गांव में जमीन खरीदी थी और इसी सिलसिले में वह गांव गए थे। जिस दौरान ही हमलावरों ने उन पर आक्रमण कर दिया। सभी हमलावरों ने उनकी जमकर पिटाई की थी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घायल होने के कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई।
इस मामले को लेकर 4 साल पहले सिविल कोर्ट के वकीलों ने अधिवक्ता राजीव हत्या कांड के विरोध में प्रदर्शन भी किया था। साथ ही पुलिस की भूमिका पर सवाल भी खड़े किए थे। वकीलों का कहना था कि राजीव हत्याकांड मामले में पुलिस की लापरवाही से अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। भूमि विवाद को लेकर अधिवक्ता राजीव कुमार की हत्या कर दी गई थी।