NEWSPR डेस्क: सहरसा के रामफल साह टोला में भूमी विवाद को लेकर पुलिसकर्मिय़ों द्वारा एक महिला के साथ जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने इस बाबत एसपी से शिकायक की है। दरअसल बाप बेटे के बीच जमीन विवाद को निपटाने के लिए पुलिस जमादार वहां पहुंचे था। जिस दौरान उन्होंने महिला के साथ मारपीट कर दी।
वहीं एसपी से शिकायत के बाद महिला को आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ एक्शन लेने का आश्वाशन दिया गया है। रामफल साह टोला के रहने वाले बाप घूरण दास और बेटा विनोद दास के बीच जमीन की घेराबंदी को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद को लेकर बेटे विनोद ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस जांच करने पहुंची थी और घर में दरवाजे पर खड़ी महिला के साथ मारपीट की। पीड़ित महिला के मुताबिक ‘मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे वह घर में थी। जब सदर थाना में पदस्थापित पतरिंग पासवान के साथ चार अन्य पुलिसकर्मी लाठी डंडे के साथ आए और उनसे मारपीट करने लगे।
महिला का कहना था कि उस वक्त घर में कोई आदमी नहीं था। महिला ने इसके साथ ही पुलिस द्वारा अन्य महिलाओं के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। साथ ही यह भी कहा कि पुलिस के साथ कोई महिला पुलिसकर्मी भी नहीं आई थी।पूरा मामला एसपी के पास गया जिसके बाद जांच हो रही। वहीं मामले को लेकर सदर DSP संतोष कुमार का कहना है कि अन्य मामलों में व्यस्त होने के कारण पुलिस द्वारा महिला से मारपीट मामले में क्या हो रहा है इसकी जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है।