औरंगाबाद में शराब तस्करों ने उड़ाए पुलिस वाहन के परखच्चे,थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क: औरंगाबाद के अंबा थाना क्षेत्र में गुरुवार को झारखंड की सीमा से सटे एरका चेक पोस्ट के पास शराब ढ़ो रहे वाहन ने पुलिस की गाड़़ी को ठोक दिया। इस टक्कर में अंबा थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए तो वहीं पुलिस जीप के परखच्चे तक उड़ गए। घटना के तुरंत बाद ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। सभी घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा। घटना में थानाध्यक्ष जेके भारती, पुलिस पदाधिकारी देवेंद्र प्रसाद सिंह तथा सिपाही गुड्डू कुमार को गंभीर रूप से चोटें आईं हैं। बता दें कि पुलिस ने कार से 1100 बोतल देसी शराब बरामद किया है।

बिहार में अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वालों के हौसले और भी बुलंद हो गए हैं। बीते कई सालों से लगातार ही बिहार में शराब तस्करी के मामले सामने आ रहे। पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद भी तस्करी करने वाले इतने बेखौफ हैं कि रास्ते में वाहन की पूछताछ करने गए पुलिस अधिकारियों को भी नहीं छोड़ते। कभी उन्हें कुचलने की कोशिश करते तो कभी टक्कर मार देते। इस घटना में गुंडों के हौंसले इतने बुलंद थे कि पुलिस की गाड़ी ठोकने के बावजूद तस्करों ने कार को लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन जख्मी हालत में भी घायल पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी के कारण असफल रहे और पकड़े गए।

गौरतलब है कि इससे पहले भी शराब तस्करों ने पुलिस पर जानलेवा हमला किया है। बीते साल ही वर्ष सितंबर में अंबा हरिहरगंज रोड में हरदता गांव के पास तस्करों ने कुटुंबा थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष कमलेश पासवान तथा मैनेजर गंगेश कुमार को रौंद के मारने का प्रयास किया था। इस घटना में दोनों का एक एक पैर शराब लदे बोलेरो से कुचला गया था। इसके अलावा कुछ दिनों पहले भी तस्करों ने रिसियप थाना की गाड़ी में टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया था। हालांकि ओवरटेक करने के क्रम में तस्करों की कार सड़क के नीचे उतर गई थी और पुलिस ने तस्करों को दबोच लिया था।

Share This Article