NEWSPR डेस्क: राजधानी में बिजली चोरी के अब तक सबसे अधिक मामले उजागर हुए हैं। पटना के पेसू इलाके से सबसे अधिक बिजली चोरी होने की शिकायत मिली है। यहां 13 दिनों में बिजली चोरी के कुल 336 मामले सामने आए हैं। वहीं बिजली चोरी करने वाले दोषियों पर फाइन लगाकर उनसे 2 करोड़ 23 लाख रूपए की वसूली की गई। भागलपुर में 16 मामले बिजली चोरी के सामने आए जिससे आठ लाख रुपये जुर्माना के रूप में वसूले गए और नालंदा में 3 दिनों में 71 मामले जिससे 30 लाख रुपये की वसूली की गयी।
बता दें कि राज्य के लगभग सभी जिलों में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों के की मानें तो पटना के पेसू पूर्वी सर्किल डिवीजन में यहां 2 से 14 अगस्त तक बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें 4,746 उपभोक्ताओं के यहां जांच की गई। इसमें बिजली चोरी के करीब 336 मामले पकड़े गये। साथ ही फाइन के रूप में दो करोड़ 23 लाख रुपये वसूले। राजेंद्र नगर में 520 उपभोक्ताओं के यहां जांच में बिजली चोरी के 19 मामले पाए गए और छह लाख 27 हजार रुपये फाइन के रूप में वसूले गए। इसके अलावा पेसू क्षेत्र के कंकड़बाग-1 में 867 घरों में जांच हुई जिसमें 68 के खिलाफ बिजली चोरी का मामला सामने आया।
वहीं कंकड़बाग-2 में 543 घरों में जांच के बाद चोरी के 61 मामले पकड़े गए साथ ही फाइन के रूप में 36 लाख 81 हजार रुपये वसूले गए। बांकीपुर इलाके में 523 घरों में जांच हुई और फाइन के रूप में 29 लाख 7 हजार रुपए वसूले गए। वहीं गुलजारबाग में 1,216 घरों की जांच हुई। जहां चोरी के 70 मामले पकड़े गए और फाइन के रूप में 55 लाख पांच हजार रुपये वसूले गए। वहीं पटना सिटी में 1,077 घरों में जांच के दौरान चोरी के 69 मामले पकड़े गए और 47 लाख 78 हजार रुपये वसूले।