NEWSPR डेस्क। राष्ट्रीय जनता दल में घमसान कम होने का नाम नहीं ले रहा| पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कल छात्र इकाई के अध्यक्ष आकाश यादव को पद से हटा दिया। इसको लेकर तेज प्रताप ने काफी नाराजगी जताई है। उन्होंने इस पुरे मामले को संविधान के खिलाफ बताया है। अब आज उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात के दौरान पूछा है तेज प्रताप कौन है। मैं किसी तेज प्रताप को नहीं जानता हूं। उनके इस बयान से रजद में खलबली मच गई है।
कौन है तेजप्रताप
जगदानंद सिंह ने गुरुवार को तेजप्रताप को जवाब देते हुए कहा कि हू इज तेजप्रताप…..? मैं किसी दूसरे को नहीं जानता हूं, मैं सिर्फ राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को जानता हूं। लालू यादव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उनके सिवाय को मैं किसी को जवाबदेही नहीं हू। जगदानंद ने कहा कि छात्र राजद का अध्यक्ष बनाने की जिम्मेवारी हमारी है।
जगदानंद को कहा हिटलर
बीते इस महीनें 8 अगस्त को तेज प्रताप ने पार्टी के युवा प्रकोष्ठ की बैठक को संबोधित किया था। बैठक के दौरान उन्होंने उन्होंने जगदानंद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने सिंह को हिटलर कहा था। इसी बैठक के बाद जगदानंद सिंह ने पार्टी कार्यलय आना बंद कर दिया था। यहां तक की स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी नहीं दिखे थे और उनकी जगह तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यालय में झंडा फहराया था।