NEWSPR डेस्क। बिहार के मोतिहारी में वीरेंद्र चौधरी नाम के युवक की गोली मार कर दिन दहाड़े हत्या कर दी गई। वीरेंद्र बाइक से कहीं जा रहा था जिस दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी। गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक वीरेंद्र चौधरी लोकसा गांव का रहने वाला था।
यह घटना विजई चम्पापुर के पास चिमनी के पास की है। वहीं गोली मार कर भाग रहे दोनों अपराधियों को सपहा गांव के ग्रामीणों ने धर दबोचा। बताया जा रहा कि दोनों अपराधी चिरैया के महद्दीपुर गांव के रहने वाले हैं।
गोली मारने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव की पंचगनना करके पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।