जज उत्तम आनंद की मौत मामला, धनबाद थाना का मुंशी सस्पेंड

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। धनबाद में जज उत्तम आनंद की मौत मामले में धनबाद थाना के मुंशी की बड़ी लापरवाही सामने आई है, काम में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने मुंशी को सस्पेंड कर दिया है।
दरअसल, जज उत्तम आनंद मौत मामले के आरोपी लखन और राहुल ने जज को धक्का मारने से पहले तीन मोबाइल चुराए थे। में से एक मोबाइल हिल कॉलोनी निवासी शुभेंदु विश्वकर्मा का था। इल चोरी होने पर में शुभेंदु ने धनबाद थाना में लिखित शिकायत की थी, लोकिन थाना के मुंशी विजय यादव ने केस रजिस्टर्ड करने के बजाय आवेदन अपने पास रख लिया था।
मामले में केस दर्ज नहीं किया जाना एक बहुत बड़ी लापरवाही मानी जा रही है। या जा रहा है कि इस केस को संज्ञान में लिया होता तो जज उत्तम आनंद मौत मामले की कई गुत्थियां सुलझ सकती थी, कई सुराग हाथ लग सकते थे। इसलिए एसएसपी ने मुंशी विजय यादव को सस्पेंड करते हुए विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

Share This Article