मनोज बाजपेयी को मिला The family man 2 के लिए इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबर्न अवार्ड

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मनोज बाजपेयी की जून में रिलीज हुई फिल्म द फैमिली मैन 2 एक बार फिर चर्चे में है। द फैमिली मैन 2 के लिए एक्टर मनोज बाजपेयी को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है। इंडियन फ़िल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबर्न (IFFM) में मनोज बाजपेयी को द फैमिली मैन 2 के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस मेल (सीरीज़) के लिए चुना है। वहीं सीरीज़ में नेगेटिव रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सामंथा अक्कीनेनी को बेस्ट परफॉर्मेंस फीमेल (सीरीज़) पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है।

बता दें कि कोरोना के कारण पिछले साल से ही इस तरह का अवार्ड समारोह ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है। यह फिल्म राज एंड डीके के निर्देशन में बनी हुई है। इस सीरीज़ में मनोज बाजपेयी एक काल्पनिक गुप्तचर संस्था T.A.S.C के सीनियर एनालिस्ट श्रीकांत तिवारी का किरदार निभाते हैं, जो पारिवारिक ज़िम्मेदारियां निभाने के बीच ख़तरनाक मिशन को अंजाम देता है।

इसके अलावा अमेज़न प्राइम वीडियो की एक और कल्ट सीरीज़ मिर्ज़ापुर 2 को बेस्ट वेब सीरीज़ घोषित किया गया। इस सीरीज़ में पंकज त्रिपाठी, अली फ़ज़ल, दिव्येंदु शर्मा, कुभूषण खरबंदा, रसिका दुग्गल ने मुख्य भूमिकाएं निभायीं। इस सीरीज़ के निर्माता फ़रहान अख़्तर और रितेश सिधवानी की कम्पनी एक्सेल एंटरटेनमेंट है।

 

Share This Article