NEWSPR डेस्क। भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की प्रेरणा से बनाई गई संस्था ह्यूमन राइट्स अम्ब्रेला फाउंडेशन ने राखी के दिन 22 अगस्त को देशभक्ति अभियान “सर्जिकल स्ट्राइक-जगाए देशभक्ति की भावना” की ऑनलाइन शुरुआत का आगाज होगा। भारत की आजादी के 75वीं दिवस पूरे होने के अवसर पर यह फाउंडेशन इस अभियान की शुरुआत कर रहा है। यह अभियान आगामी स्वतंत्रता दिवस तक चलता रहेगा। आप भी इस अभियान से जुड़ सकते हैं। अभियान से जुड़ने के संबंध में सारी जानकारी नीचे दी गई है।
आप भी जुड़ सकते हैं इस अभियान से
यदि आप भी इस अभियान से जुड़ना चाहते हैं तो अपना नाम और पता लिखकर 9835442759 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं। इसके बेबसाइट www.surgicalstrike.co.in की विधिवत शुरुआत अक्टूबर में कर दी जायेगी। वैश्विक स्तर की नॉट फॉर प्रॉफिट संस्था ह्यूमन राइट्स अम्ब्रेला फाउंडेशन-एचआरयूएफ मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की प्रेरणा से बनाया गया है। अपनी स्थापना के सिर्फ डेढ़ सालों के अंदर इस भारतीय संस्था ने लगातार चार ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय मिशनों को पूरा करके शानदार शुरुआत की है।
एचआरयूएफ के फाउंडर चेयरमैन विशाल रंजन दफ्तुआर ने बताया कि भारत की आजादी के इस ऐतिहासिक 75वें साल को यादगार बनाने और लोगों में देशभक्ति और राष्ट्रवाद की भावना को उभारने के लिये पूरे एक साल तक अलग-अलग तरह के कार्यक्रम विभिन्न स्थानों पर ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों से आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसमें स्कूली बच्चों और आम नागरिकों के लिये निबंध,चित्रकारी,डांस,फोटोग्राफी और क्वीज के अलावा सेमिनार वगैरह का भी आयोजन किया जायेगा।