बिहार में सड़क पर धू-धू कर जलने लगी यात्री बस, किशनगंज से पूर्णिया जा रही थी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में शनिवार सुबह फ्लाइओवर पर बस में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। हालांकि इस घटना में किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा है। दरअसल सिलीगुड़ी से पूर्णिया आ रही ए.सी बस में खुश्कीबाग फ्लाइओवर पर अचानक से आग लग गई। आग लगने से बस धू धू कर जलने लगा। वहीं बस में आग लगने के तुरंत बाद ही सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

जानकारी के अनुसार  यह बस सिलीगुड़ी से पूर्णिया आ रही थी जिसमें कुछ सवारी बैठे थे। वहीं बस जब खुश्कीबाग रेलवे के ओवरब्रिज पर चढ़ी तो अचानक इसमें आग लग गयी। रिपोर्ट के अनुसार आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

वहीं बस में आग  गने की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। कुछ देर बाद उनकी कड़ी प्रयास से किसी तरह आग बुझाई गई। घटना सुबह 7 बजे के आसपास की है। वहीं इस घटना के कारण पूर्णिया गुलाबबाग सिक्स लेन पर आवागमन भी ठप्प हो गया। जिसके कारण यात्रियों को भी काफी परेशानी हुई।

Share This Article