NEWSPR डेस्क। बिहार के कटरा प्रखंड कार्यालय सभा भवन में डीलर एसोसिएशन द्वारा समीक्षात्मक बैठक का आयोजन आज किया गया। इसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को सही ढ़ंग से लागू कराने पर विस्तार से बातचीत की गईऔर इसके साथ ही इसे सही ढ़ंग से शुरू करवाने के अहम निर्देश भी दिए गए।
बैठक में डीलर एसोसिएशन ने जन वितरण प्रणाली की दुकान को सही तरीके से चलाने में आ रही बाधाओं का जिक्र किया। साथ ही इस मुद्दे पर अभिलंब मदद की घोषणा की गई। वहीं आम जनों को खाद्यान्न उठाव में हो रही परेशानियों के बारे में भी डीलर एसोसिएशन के माध्यम से तमाम डीलरों को आगाह किया गया।
सभी डीलरों ने आमजन के हित में नैतिकता पूर्वक अपने कर्तव्य को पूरा करने की बात मानी और इसे पूरा करने का निश्चय किया। इस आय़ोजन में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रखंड स्वास्थ्य पदाधिकारी,कटरा डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के मंडल/प्रखंड अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष महामंत्री मंत्री, मंच,मोर्चा,प्रकोष्ठ, के पदाधिकारी सहित सैकड़ों डीलर मौजूद रहे ।