Rakhi 2021: जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने दी राखी पर शुभकामनाएं, राखी पर बन रहा गजकेसरी योग, जानिए क्या है खास

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव की ओर से आप सभी को रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। हर साल की तरह इस साल भी रक्षाबंधन आपके लिए खूब सारी खुशियां, सुख और समृद्धि लेकर आए। भाई और बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन आज पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा।

जानिए क्या है खास

राखी भाई  बहन का पावन त्योहार है। राखी के दिन बहन अपने भाई को राखी बांधकर उनसे उम्र भर रक्षा करने का वचन लेती हैं। यह त्योहार भाई बहन के अटूट प्रेम को समर्पित है। राखी त्योहार मनाने के कई रोचक किस्से हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी शुरुआत सगे भाई बहन ने नहीं की थी। रक्षाबंधन कब शुरू हुआ, इसे लेकर कोई तारीख तो स्पष्ट नहीं है। लेकिन ऐसा माना जाता है कि इस पर्व की शुरुआत सतयुग में हुई थी।

रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर आप सभी अपने प्रियजन, दोस्तों और शुभचिंतकों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं और बधाई संदेश देकर उनके दिन को और भी स्पेशल बना सकते हैं। इसके लिए आप उनको इमेज, फोटो, कोट्स, शायरी आदि भेज सकते हैं।

इस बार 22 अगस्त यानि आज राखी पर गजकेसरी योग बन रहा। शोभन योग भी है और धनिष्ठा नक्षत्र भी। यह सभी राखी पर सुंदर योग बना रहे हैं। इस बार भद्रा का भी साया नहीं है। आज के दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई को सुंदर और रंगबिरंगी राखियों से सजा रही हैं। भाई भी बहनों को उपहार दे रहे हैं। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनें अपने भाइयों की लंबी और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं और भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं।

Share This Article