NEWSPR डेस्क। बिहार समेत पूरे देश में राखी 2021 की धूमधाम हर तरफ देखने को मिल रही। आज खुशी और उल्लास के साथ बहनें अपने भाई को राखी बांध रहीं और बांधेगी। लेकिन राखी बांधने को लेकर भी कई नियम हैं, जो भाई बहनों को निभाने पड़ते। यदि इन नियम का सही तरीके से पालन न किया जाए तो उन्हें मुश्किलों का भी सामना करना पड़ सकता है। हिंदी पंचांग के अनुसार रक्षा बंधन का त्योहार हर साल सावन की पूर्णिमा को मनाया जाता है।
वहीं साल यह पर्व आज यानि 22 अगस्त दिन रविवार को मनाया जा रहा। इस बार राखी पर कोई भद्रा नही पड़ रही है। इस लिए पूरे दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं। लेकिन भाई-बहन दोनों को इस दिन ये काम भूलकर भी नहीं करना चाहिए, नहीं तो अशुभ फल प्राप्त होता है।
बहनें भूल कर भी न करें ये कार्य
रक्षा बंधन के दिन भद्रा और राहुकाल में राखी न तो बांधनी चाहिए और नहीं भाई को बंधवानी चाहिए। भद्रा और राहुकाल में राखी बांधना भाई और बहन दोनों के लिए बहुत अशुभ होता है। रक्षा बंधन पर भाई और बहन दोनों को काले रंग के इस्तेमाल से बचना चाहिए। यह नेगेटिव स्त्रोत का प्रतीक माना जाता है। वहीं राखी बांधते समय बहन और भाई इस बात का ध्यान रखें कि भाई का मुख दक्षिण दिशा में न हो।
राखी बंधवाते समय पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख रखना उत्तम होता है। आज के दिन राखे बांधते वक्त टूटे चावल का तिलक न लगाएं क्योंकि अक्षत का मतलब जिसकी क्षति न हुई हो होता है। रक्षा बंधन के दिन राखी बांधते समय तिलक में अक्षत के लिए खड़ा चावल का ही उपयोग करें। वहीं रक्षा बंधन के अवसर पर भाई-बहन एक दूसरे को तौलिया या रुमाल उपहार में न दें। यह शुभ नहीं होता।