पटना डेस्कः पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित 102 एंबुलेंस के चालक, गार्ड व उनके परिवार के 70 लोगों को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। मामला सामने आने के बाद पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित मकान सं. 269 में स्थित 102 एंबुलेंस को सील कर दिया गया है। वहीं शहर के इस वीआईपी मोहल्ले में इतनी बड़ी तादाद में एक ही ऑफिस में कोरोना मरीज मिलने से दहशत का माहौल है।
सिविल सर्जन डा. आरके चौधरी ने बताया कि 70 से ज्यादा संक्रमित स्वास्थ्यकर्मियों में 36 एंबुलेंस के चालक व कर्मी हैं। वहीं चार पीएमसीएच के स्टाफ हैं, 16 जीजीएस अस्पताल, 14 राज्य टीबी नियंत्रण व अन्य अस्पताल के कर्मी शामिल हैं।
ईसीआर, हाजीपुर में कोरोना से हुई मौत
दूसरी तरफ पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर मुख्यालय के कार्यालय उपाधीक्षक विजय कुमार की दानापुर रेल मंडल अस्पताल में कोरोना से मौत हो जाने के बाद मुख्यालय में अफरातफरी मच गई। आननफानन में इस मुख्यालय के जो विजय के संपर्क में 40 कर्मी व अधिकारी आए थे उन्हें क्वारेंटाइन कर दिया गया। मुख्यालय के प्रथम तल्ला को सेनेटाइज करने के लिए बुधवार तक सील रखने का फैसला लिया गया है।