मोतिहारी का सदर अस्पताल टापू में हुआ तब्दील, 3 फीट पानी में तैर कर इलाज करवाने पहुंच रहे मरीज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में हो रही लगातार बारिश के कारण वहां का सदर अस्पताल झील में तबदील हो गया है। अस्पताल के कोने कोने में बारिश के पानी से जलजमाव है। वहीं मरीजों को 3 फीट पानी हेल कर इलाज करवाने अस्पताल में जाना पड़ रहा है। इसके साथ ही अस्पतालकर्मी भी कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

बता दें कि पुर्वी चम्पारण में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मोतिहारि सदर अस्पताल टापू में तब्दील हो चुका है। पिछले दो दिनों से ये अस्पताल टापू में तब्दील है। अस्पताल की हालत सुधारने के लिए कोई भी सूध नहीं ले रहा। मरीज तैरकर वहां पहुंच रहे और अपना इलाज करवा रहे। इस अस्पताल में हर रोज सैकड़ो मरीजो का इलाज होता है। फिलहाल अस्पताल की हालत ये है कि मरीजों व उनके परिजनों सहित यहां के डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों को तैरकर अस्पताल आना जाना पड़ा है।मोतिहारि नगर निगम की लापरवाही से आज ये अस्पताल तैर रहा।

बता दें कि मोतिहारि नगर निगम की लापरवाही से आज अस्पताल की ये दुर्दशा हो रही है। अस्पताल प्रबंधन   की स्थिति ये है कि इतनी बड़ी समस्या होने के बावजूद उन्होंने अबतक कोई कारगर कदम नही उठाया है। यहां तक कि नगर निगम को इसकी सूचना तक नही दी गई है।

Share This Article