NEWSPR डेस्क। बिहार में विजिलेंस की टीम ने एक बड़े कार्रवाई को अंजाम दिया है। मुजफ्फरपुर के सस्पेंडेड DTO रजनीश लाल के पास से टीम ने 20 लाख रुपए के सोने-चांदी आभूषण जब्त किए हैं। पटना के अशोक नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच से यह ज्वेलरी बरामद की गई है। बताया जा रहा कि लॉकर नंबर 62 सस्पेंड किए गए DTO के माता-पिता के नाम पर है, लेकिन इसका इस्तेमाल रजनीश लाल किया करते थे। नॉमिनी में उनका और उनकी पत्नी का नाम है।
बता दें कि पुलिस को इसके बाबत जानकारी मिली थी जिसके बाद ही निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (विजिलेंस) की टीम ने लॉकर को खंगाला। वहीं जांच के क्रम में निगरानी को बैंक लॉकर से जुड़ी रसीद और कुछ दूसरे डॉक्यूमेंट्स भी हाथ लगे। जानकारी के मुताबिक निगरानी विभाग की टीम रजनीश लाल और उनकी पत्नी को साथ में लेकर लॉकर की तलाशी लेने गई थी। जिसमें लगभग 20 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने बरामद किये गए।
इससे पहले 24 जून को निगरानी टीम ने रजनीश लाल के पटना और मुजफ्फरपुर स्थित आवास पर छापेमारी की थी। पटना स्थित उनके आवास पर निगरानी टीम को 51 लाख से अधिक नकद, 60 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण के साथ जमीन और बैंक सहित एलआइसी में निवेश के दस्तावेज मिले थे। इसके आधार पर यह पता लगा था कि कंकड़बाग में रजनीश लाल के तीन फ्लैट हैं। इसके अलावा उस वक्त भी लाखों रुपए की ज्वेलरी और अलग-अलग जगहों पर इंवेस्टमेंट के डॉक्यूमेंट्स मिले थे। इस मामले में पटना स्थित निगरानी थाना में FIR नंबर 23/21 रजनीश लाल के खिलाफ दर्ज है।