जलजमाव को लेकर पटना में भारी बवाल, लोगों ने कर दिया सड़क जाम, कई घंटे से आवागमन है बाधित

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में लगातार हो रही बारिश से शहरी इलाकों में जलजमाव से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. जलनिकासी को लेकर स्थानीय प्रशासन और नगर निगम या जनप्रतिनिधि भी आगे नहीं आ रहे हैं। लोग परेशान हैं। कई इलाकों में घरों के अंदर पानी घुस गया है, तो कहीं सड़के झील में तब्दील हो गयी हैं।

वही दानापुर से नासरीगंज में पिछले कई महीने से जलजमाव की समस्या बनी हुई है। जिसको लेकर लोगों का सब्र का बांध टूट गया. जिसके बाद लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। टायर ट्यूब जलाकर लोगों ने दानापुर-दीघा मार्ग को जाम कर दिया, जिससे घंटों यातायात बाधित रहा। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि पिछले कई महीनों से नासरीगंज के कई मोहल्लों में जलजमाव ने विकराल रूप ले लिया है। इससे लोगों की दिनचर्या ही बदल गई है।

लोगों ने बताया कि जलजमाव के कारण नासरीगंज मोहल्ले के लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। आने जाने वाले लोग सड़कों पर गिर जा रहे हैं। पता ही नहीं चल रहा है जलजमाव में की गड्ढा कितना है। मोहल्ले से निकलना कठिन हो गया है। इतनी दयनीय हालत के बाद भी ना तो स्थानीय जनप्रतिनिधि आये और ना ही नगर निगम, किसी को कोई मतलब नहीं है।

जलजमाव के कारण नासरीगंज मोहल्ले के लोग होम रेस्ट होकर रह गए हैं। जलजमाव के कारण महिलाओं को मार्केटिंग करने, बच्चों को स्कूल जाने सहित लोगों को आने जाने में दो से 3 फिट पानी में घुस कर आना जाना पड़ रहा है। इसे लेकर लोगों ने कई बार प्रशासन को इस ओर ध्यान आकृष्ट कराने की कोशिश की है इसके बावजूद भी जलजमाव से लोगों को निजात नहीं मिल पाया है। सड़क जाम के कारण दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग गई।

लोगों ने घंटों सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। इस बात को लेकर स्थानीय विधायक प्रदीप लाल यादव ने कहा कि लोगों की समस्या से निजात के लिए उन्होंने दानापुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को फोन करके तत्काल जल निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article