NEWSPR डेस्क। बिहार के पंडारक प्रखंड के कई पंचायतों में कोविड-19 टीकाकरण का कैंप लगाया गया है। कोरोना की तिसरी लहर से बचने के लिए वैक्सीनेशन के कार्य पर जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी के निर्देश पर पंडारक प्रखंड के कई पंचायतों में टीकाकरण कैंप लगाया गया है।
प्रखंड के जनसेवक मनोज कुमार सिन्हा के देखरेख में कैंप लगाकर लोगों को वैक्सीनेशन दिया जा रहा। पंडारक प्रखंड के पूर्वी पंडारक के ममरखाबाद, लेमुआबाद, कोंदी पंचायत के बड्डूपुर गांव, ग्वासा शेखपुरा पंचायत समेत दर्जनों पंचायत में टीकाकरण का काम चल रहा। टीकाकरण को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है। बड़ी संख्या में ग्रामीण टीकाकरण केंद्र पर आकर टीका लगवा रहे।
इस कैंप में टीका लेने आ रहे लोगों में अधिकतर युवा और महिलाएं की भीड़ दिख रही। जनसेवक मनोज कुमार सिन्हा ने बताया की कोंदी पंचायत में वैक्सीनेशन का काम पूर्ण की स्थिति में आ जाएगा। वहीं बाकी बचे पंचायतों में भी यह अभियान चलाकर जल्द ही वैक्सीनेशन का काम पूरा कराने का प्रयास जारी रहेगा। कोंदी पंचायत में वैक्सीनेशन को पूर्ण की स्थिति में लाने में मुखिया मनोज राम का सराहनीय योगदान रहा।
बाढ़ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट