NEWSPR डेस्क। बीते दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश द्वारा कई हाईवे के उद्घाटन पर पानी फिरता नजर आ रहा है। भागलपुर के अकबरनगर अमरपुर टू लेन (29.3 किलोमीटर लंबा) की सड़कों में कई जगह पर दरार दिख रही हैं। वहीं इस मामले को बीएसआरडीसी के अधिकारियों के सामने उठाया गया है।
बता दें कि स्टेट हाईवे 85 का निर्माण राजबीर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है।लिमिटेड बिहार राज्य सड़क विकास निगम (BSRDC) की देखरेख में है। वहीं विधानसभा शून्यकाल समिति के अध्यक्ष चंद्रहास चौपाल (आरजेडी) को कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम द्वारा शिकायत मिली थी कि नव-निर्माण सड़कों में दरार दिख रही हैं। जिसके बाद चंद्रहास चौपाल ने उन सड़कों का मुआयना किया।
इस दौरान उन्होंने देखा कि अकबरनगर और पंचरुक्खी के बीच सड़क पर कई जगहों पर दरारें हैं। जिसके बाद स्थानीय निवासियों से बात की और बीएसआरडीसी के अधिकारियों के सामने यह मामला उठाया। यह दौरा उनके द्वारा 24 और 25 अगस्त को किया गया था। जहां नवनिर्मित सड़क के कुछ हिस्सों में दरारें थीं क्योंकि 12 दिनों से उस पर बाढ़ का पानी बह रहा था।
उस बीच चौपाल ने कहा कि विधायक शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाएंगे और शून्यकाल समिति द्वारा इस पर ध्यान दिया जाएगा। किसी भी मानक से सड़क खुलने के लिए तैयार नहीं थी। चौपाल के साथ साइट पर आए स्थानीय नेता ने कहा काम की गुणवत्ता घटिया है। निर्माण कंपनी और बीएसआरडीसी पर जिम्मेदारी तय करने के लिए मामले की गहन जांच की जरूरत है।
भागलपुर से संवाददाता श्यामानंद सिंह