झारखंड में दोस्तों के साथ पिकनिक मना रहे युवक को हाथियों ने मार डाला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा में अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मना रहे एक युवक की हाथियों ने जान ले ली। प्रत्यक्षदर्शी बच्चे की मानें, तो वह किसी तरह अपनी जान बचा पाया। पहले यहां फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना था, लेकिन किसी कारणवश उसका आयोजन टल गया था. इसके बाद ये युवक पिकनिक मना रहे थे. इसी दौरान हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया। मृतक की पहचान अतीत टोप्पो (पिता नोलोर प्रभात टोप्पो) के रूप में की गई. जानकारी के अनुसार मोचीटोला में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा था. ये मैदान चारों ओर जंगली वन क्षेत्र से घिरा है. आसपास के लोगों की मानें तो शनिवार को यहां फुटबॉल मैच किसी कारणवश नहीं हो पाया था. आयोजक ने मटन-भात बनाकर पिकनिक मनाने की योजना बनाई थी।
दोस्तों के बुलाने पर अतीत भी चंदवा के दोस्तों के साथ यहां पिकनिक मनाने गया था. रात करीब 9:00 बजे जंगल में ही सभी लोगों के खाना खाने की तैयारी थी। इसी दौरान हाथियों के चिंघाड़ने की आवाज युवकों ने सुनी। युवक खाना छोड़ कर भागने लगे। एक प्रत्यक्षदर्शी बच्चे की मानें तो इस दौरान वहां छोटे-छोटे बच्चे भी मौजूद थे। हाथियों के आने के बाद सभी भागने लगे। भागने के क्रम में ही अतीत गिर पड़ा और हाथियों ने कुचलकर उसकी जान ले ली।
बच्चे की मानें तो आयोजन स्थल पर रखी एक चौकी के नीचे वह छिप गया था। किसी प्रकार उसकी जान बच पायी। सूचना के बाद रविवार की सुबह रेंजर राकेश कुमार, थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा सदल-बल घटनास्थल पहुंचे। शव का पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण के लिए लातेहार भिजवाया। वन विभाग की पहल पर तत्काल परिजनों को 40,000 नकद सहायता राशि दी गई है।
बताते चलें कि मृतक की मां राजकीय मध्य विद्यालय झिलिंग की प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। तीन भाई एक बहन में मृतक दूसरे स्थान पर था। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मूल रूप से मृतक के पिता बरटोली (महुआडांड़, लातेहार) के रहनेवाले हैं. अन्त्यपरीक्षण के बाद चंदवा स्थित कब्रिस्तान में ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई. आपको बता दें कि इन दिनों हाथी जमकर उत्पात मचा रहे हैं. एक माह के भीतर अब तक प्रखंड में चार लोगों की जान ले चुके हैं।

Share This Article