पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन लाख कैश के साथ 4 को धर-दबोचा, जाने क्या है मामला…

Sanjeev Shrivastava

पटनाः पटना पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली है। आपको बता दें कि पुलिस ने 45 ATM कार्ड, 3 लाख कैश को जब्त किया है। ये मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र का है। जहां दिघा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिली है।

आपको बता दें कि दीघा थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 4 से 5 संदिग्ध लोगों को दीघा आशियाना रोड में देखा गया। मामले की गम्भीरता के देखते हुए थाना अध्यक्ष ने त्वरित करवाई की और दीघा आशियाना मोड़ से 4 लोगों को हिरासत में ले लिया।

वहीं आरोपियों के पास से भारी मात्रा में विभिन्न बैंकों के एटीम कार्ड, ब्रांडेड कंपनी के स्मार्ट फोन, तीन लाख से ऊपर कैश कों पटना पुलिस ने जब्त किया है। वहीं पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार किए आरोपियों मे सुमित कुमार, चुन्नू प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद और मनीष कुमार से पूछताछ में जुटी है। वहीं पुलिस इन सभी का आपराधिक इतिहास को खांगले में जुटी है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट

Share This Article